दीपिका पादुकोण के इस TikTok Video को देखकर भड़के लोग, कहा- पैसों के लिए शर्म भी बेच दी

दीपिका पादुकोण में हाल ही में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बनी फिल्म 'छपाक' के प्रचार के दौरान एक टिक टोक वीडियो बनाया था जिसे देखकर लोग काफी नाराज हैं.

दीपिका पादुकोण का टिक टोक वीडियो (Photo Credits: Instagram)

TikTok Videos: फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) को लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है जिसे देखकर लोग बेहद नाराज हैं और दीपिका को ट्रोल (Troll) भी कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण अपने इस वीडियो में एक मेकअप आर्टिस्ट से अपने एसिड अटैक सर्वाइवर वाले लुक में खुदको तैयार करने का चैलेंज देती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसे सबसे निचले स्तर का प्रचार बताया है.

दीपिका अपने इस वीडियो में एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वो उस मेकअप आर्टिस्ट को अपनी अलग-अलग फिल्मों से अपने लुक में तैयार होने का चैलेंज देती हैं. इस दौरान वो फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) से अपने एसिड अटैक पीड़ित वाले लुक में भी उन्हें तैयार होने को कहती हैं.

एक यूजर ने इसे इंटरनेट पर शेयर करते हुए इसे एसिड अटैक पीड़ितों का अपमान बताया और सवाल किया है कि अपनी फिल्म के प्रचार के लिए तुम और कितना नीचे गिर सकती हो?

ये भी पढ़ें: JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिली

इसी तरह के कई सारे ट्वीट्स सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं जिसमें दीपिका के इस वीडियो को जमकर निंदा की जा रही है.

आपको बता दें कि फिल्म 'छपाक' की रिलीज से ठीक पहले दीपिका जेएनयू यूनिवर्सिटी (JNU University) पहुंची थी जहां उन्होंने विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन किया था. इस बात को लेकर उनकी काफी आलोचना भी की गई और इसका असर उनकी फिल्म के कलेक्शन पर काफी हद तक पड़ा है.

Share Now

\