मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगो ने सीएम उद्धव ठाकरे से की बातचीत, हर संभव मदद का मिला भरोसा
मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई कलाकार, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत की. जानकारी के मुताबिक सीएम उद्धव ठाकरे ने इस दौरान सभी की बात सुनी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री ने फिल्मों, सीरियल और वेबी शो के साथ हर तरह की शूटिंग को 18 मार्च से 30 मार्च तक के लिए रोक लगा दिया गया था. जबकि पूरे देशभर में 23 मार्च से लगे लॉकडाउन के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है. ऐसे में FWICE ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) से पोस्ट प्रोडक्शन वर्क को शुरू करने की अपील की थी. जिसके बाद अब मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई कलाकार, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत की. जानकारी के मुताबिक सीएम उद्धव ठाकरे ने इस दौरान सभी की बात सुनी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
इस दौरान उद्धव ठाकरे इंडस्ट्री के लोगों की तरफ से आने वाले हर सलाह का सुनते हुए कहा कि फिल्मों की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़ी एक्टिविटी अगर फिजिकल डिस्टेंसिंग और जरूरी नियमों के पालन के साथ शुरू करने की कोई प्लानिंग है तो राज्य सरकार उसपर विचार करेगी. यह भी पढ़े: FWICE ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खत लिखकर पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू करने की मांगी इजाजत
दरअसल कोरोना वायरस के चलते फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा मार टेक्निशियंस, बैकग्राउंड बैकस्टेज कलाकारों, लोक कलाकारों और तमाशा कलाकारों पर पड़ी है. ऐसे में राज्य सरकार भी उनकी मुसीबत का हल चाहती है. इसके साथ ही रिपोर्ट बताती है कि उद्धव ठाकरे फिल्म सिटी में बने बड़े बड़े सेट के किराए में भी छूट देने पर विचार कर रहें हैं.