Chello Show Actor Rahul Koli Passes Away: फिल्म की रिलीज से पहले चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन, फिल्म को मिली थी Oscar में एंट्री
अश्वनी कुमार (Photo Credits: Twitter)

Chello Show Actor Rahul Koli Passes Away: मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़ी बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. गुजराती फिल्म छेल्लो शो ( लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का  कैंसर के चलते निधन हो गया है. राहुल के पिता ने बताया है, रविवार, 2 अक्टूबर को, राहुल ने नाश्ता किया और फिर अगले घंटे में बुखार के बार-बार होने के बाद, राहुल ने तीन बार खून की उल्टी की और ऐसे ही मेरा बच्चा नहीं रहा. हमारा परिवार तबाह हो गया है. लेकिन हम उनका 'आखिरी फिल्म शो' 14 अक्टूबर को रिलीज के दिन एक साथ देखेंगे, जब हम उसकी तेरहवी करेंगे. आपको बता दें इस साल गुजराती फिल्म छेल्लो शो ने भारत की तरफ से ऑस्कर में एंट्री ली है.