दीपिका पादुकोण की बड़ी सफलता, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद पांडिचेरी में छपाक को टैक्स फ्री करने की हुई घोषणा

दीपिका पादुकोण की फिल्म का देशभर के कई क्षेत्रों में तहे दिल से स्वागत किया जा रहा है. इस फिल्म को पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया गया. अब पांडिचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने भी वहां फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है.

दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) को लेकर सोशल मीडिया पर जहां नेगेटिव कैंपेनिंग की जा रही है वहीं उनकी फिल्म का देश के कई क्षेत्रों में तहे दिल से स्वागत किया जा रहा है. इस फिल्म को पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में टैक्स फ्री (Tax Free) करने की घोषणा की गई थी. अब पांडिचेरी (Pondicherry) के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी (V Narayanaswamy) ने इस फिल्म को वहां टैक्स फ्री करने की घोषणा की है.

एएनआई द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, पांडिचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने कहा कि पांडिचेरी की सरकार छपाक फिल्म को टैक्स रिलीफ देगी.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक

यकीनन ये खबर न सिर्फ दीपिका पादुकोण बल्कि फिल्म की पूरी टीम के लिए बेहद खास है. उनकी मेहनत का फल अब उन्हें मिला और इस फिल्म को सभी ओर से सहायता मिल रही है. बता दें कि दीपिका के जेएनयू (JNU) दौरे के चलते इस फिल्म को न देखने की अपील इंटरनेट पर की जा रही थी.

फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है और इसमें विक्रांत मैसी भी दीपिका के साथ लीड रोल में हैं. ये फिल्म कल यानी 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\