Box Office Collection Day 3: 'छपाक' से तीन गुना ज्यादा कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर विजयी साबित हुई तानाजी
अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' से कमाई के मामले में कोसो आगे निकल चुकी है. 3 दिनों के कलेक्शन में तानाजी ने छपाक से 3 गुना ज्यादा कमाई की है.
Chhapaak vs Tanhaji: The Unsung Warrior Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड की इस साल की दो बड़ी फिल्में 'छपाक' और 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' पिछले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं और अब इसके कमाई के आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' दीपिका पादुकोण स्टारर 'छपाक' के मुकाबले विजयी साबित हुई है. तानाजी ने 3 दिनों में छपाक के मुकाबले 3 गुना ज्यादा कलेक्शन किया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श (Taran Adarsh) ने कमाई के आंकड़ों को शेयर करते हुए लिखा, "छपाक ने वीकेंड पर बढ़िया कमाओ है हालांकि ये बेहद शानदार नहीं हैं. वीक डेज पर इसे और बेहतर कमाई करनी चाहिए. फिल्म ने शुक्रवार को 4.77 करोड़, शनिवार को 6.90 करोड़ और रविवार को 7.35 करोड़ कमाए हैं. फिल्म ने कुलमिलाकर 19.02 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण स्टारर ‘छपाक’ को मिला RLD का समर्थन, पार्टी ने आयोजित की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
फिल्म तानाजी के बारे में लिखा गया, "तानाजी का एक हीरोइक वीकेंड रहा है. फिल्म की कलेक्शन दूसरे और तीसरे दिन बढ़ी है. महाराष्ट्र में तो ये शानदार है. फिल्म ने शुक्रवार को 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57 करोड़ और रविवार को 26.08 करोड़ कमाए हैं. फिल्म ने कुलमिलाकर 61.75 करोड़ बटोरे हैं.
गौरतलब है कमाई के मामले में तानाजी ने अब तक छपाक से 42.73 करोड़ की ज्यादा कमाई की है जोकि एक बड़ा आंकड़ा है. फिल्म 'तानाजी' छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सुबेरदार तानाजी मालुसरे की शौर्य गाथा है. फिल्म में बताया गया है कि किस तरह बहादुरी से तानाजी ने कोंढाणा किले को मुगल साम्राज्य के चंगुल से आजाद कराया था.
वहीं फिल्म 'छपाक' कहानी है एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिसमें दीपिका उनका मुख्य किरदार निभाती नजर आईं.