Zomato केस में डिलीवरी बॉय की मदद को आगे आईं Parineeti Chopra, ट्वीट कर की सच्चाई जानने की मांग
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने जोमेटो केस में सच्चाई की मांग की है. परिणीति ने ट्विटर पर जोमेटो इंडिया को टैग करते हुए लिखा, "जोमेटो इंडिया- प्लीज सच्चाई बाहर लें और सच बताएं. अगर ये व्यक्ति मासूम है (मुझे लगता है कि वो है, तो उस महिला को सजा दिलवाने में हमारी मदद करें. ये अमानवीय, शर्मनाक और दर्दनाक है..कृपया मुझे जरूर बताएं कि मैं किस तरह से मदद कर सकती हूं."
Zomato Case: सोशल मीडिया पर हितेशा चंद्रानी (Hitesha Chandranee) नाम की एक मेकअप आर्टिस्ट और इन्फ्लुएंसर ने हाल में एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि फ़ूड डिलीवरी बॉय ने उनके साथ मारपीट की और फरार हो गया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने कामराज नाम के उस डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार लिया.
कामराज ने अपने बयान में हितेशा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सबसे पहले उस महिला ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की और उन्हें चप्पल से मारा. इस दौरान हितेशा को उनके हाथ में पहने हुए फिंगर रिंग से नाक पर चोट लग गई. अब सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से इस मामले को लेकर जहां काफी चर्चा की जा रही है वहीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने भी इस केस में सच्चाई की मांग की है.
परिणीति ने ट्विटर पर जोमेटो इंडिया को टैग करते हुए लिखा, "जोमेटो इंडिया- प्लीज सच्चाई बाहर लें और सच बताएं. अगर ये व्यक्ति मासूम है (मुझे लगता है कि वो है, तो उस महिला को सजा दिलवाने में हमारी मदद करें. ये अमानवीय, शर्मनाक और दर्दनाक है..कृपया मुझे जरूर बताएं कि मैं किस तरह से मदद कर सकती हूं."
ज्ञात हो कि कामराज ने द न्यूज मिनट को दिए अपने बयान में कहा, "मैं हितेशा के अपार्टमेंट पहुंचा और उन्हें खाना दिया और उम्मीद कर रहा था कि वो मुझे पेमेंट करेंगी क्योंकि उन्होंने कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुन रखा था. मैंने उनसे माफी भी मांगी क्योंकि खाना देरी से पहुंचा था. रास्ते में ट्रैफिक और बेकार सड़क होने के चलते मुझे पहुंचने में देरी हो गई थी लेकिन उन्होंने मुझसे बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया."
Tags
संबंधित खबरें
Bengaluru Auto Driver: स्टार्टअप के लिए फंड जुटाने का अपनाया अनोखा आइडिया, बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर की फोटो वायरल
Bengaluru Shocker: क्रिकेट के लिए जूनून ने ली 16 वर्षीय छात्र की जान, बेंगलुरु के स्कूल टीम में नहीं चुने जाने पर की आत्महत्या; रिपोर्ट
महंगा पड़ रहा ऑनलाइन फूड ऑर्डर! दिवाली बीतने के बाद भी जोमैटो-स्विगी ने नहीं घटाई प्लेटफॉर्म फीस
VIDEO: बेंगलुरु में बैटरी चार्जिंग के दौरान धमाका! EV शो रूम में आग लगने से महिला अकाउंटेंट की मौत
Categories
- देश
- विदेश
- टेक
- ऑटो
- खेल
- मनोरंजन tly.com/india/gujaratis-are-leaving-indian-citizenship-and-going-abroad-the-number-of-passport-surrenders-is-increasing-rapidly-2222321.html" title="Gujaratis Leaving Indian Citizenship! भारतीय नागरिकता छोड़कर विदेश में घर बसा रहे हैं गुजराती, तेजी से बढ़ रहा पासपोर्ट सरेंडर करने का आंकड़ा" class="rhs_story_title_alink">