Zareen Khan Slams Lilavati Hospital: लीलवती अस्पताल पर भड़कीं जरीन खान, Video पोस्ट कर कहा- ऐसा बर्ताव देखकर हैरान हूं
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल के साथ हुए अपने बुरे अनुभव को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके उनकी जमकर क्लास लगाईं है. एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह से उन्हें अपने नाना के उपचार के लिए अस्पताल ने प्रोटोकॉल के नाम पर परेशान किया गया.
Zareen Khan Slams Lilavati Hospital: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल के साथ हुए अपने बुरे अनुभव को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके उनकी जमकर क्लास लगाईं है. एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह से उन्हें अपने नाना के उपचार के लिए अस्पताल ने प्रोटोकॉल के नाम पर परेशान किया गया. जरीन ने बताया कि उनके नाना को यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन की तकलीफ के चलते वो उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर पहुंची थी जहां कोरोना के डर से अस्पताल ने कई तरह के टेस्ट करवाने पर उन्हें मजबूर किया. उनका कहना है कि इन सबके चलते उपचार में हुई देरी के कारण उनके नान को काफी तकलीफ सहन करनी पड़ी है.
जरीन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "लीलावती अस्पताल से बेहद नाराज हूं. ये पिछली रात की बात है. मेरे 87 वर्षीय नाना की कोई मदद नहीं पहुंचाई गई जो पहले ही इतनी तकलीफ में थे."
जरीन ने बताया कि पूरे लॉकडाउन में उनके नाना एक बार भी बाहर नहीं निकले थे और उन्हें कोरोना होने का कोई सवाल ही नहीं उठता. बावजूद उसके उनके नाना की कोरोना स्क्रीनिंग कराई गई और उनका तापमान भी सामन्य था. उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में ले जाकर उनका ट्रीटमेंट शुरू करने की बजाय अस्पताल ने कोरोना टेस्ट और चेस्ट एक्स-रे कराने को कहा जिसके चलते उपचार शुरू करने में कम से कम 1 घंटे की और देरी होती.
जरीन का कहना है कि उनके नाना तकलीफ में थे और इसके बावजूद अस्पताल में प्रोटोकॉल का हवाला देते जबरन उनके नाना को कोरोना टेस्ट के लिए मजबूर किया. अपने इस अनुभव को बेहद दुखद बताते हुए जरीब ने बताया कि अस्पताल ने उनकी कोई मदद की जिसके बाद वो उन्हें लेकर वापस घर लौट आई. इसके बाद जरीन ने अपने पास से यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन की दवाई अपने नाना को दी और अगले दिन उन्हें दूसरे अस्पताल लेकर पहुंची.
जरीन ने अस्पताल की निंदा करते हुए कहा कि हम सभी डॉक्टर्स और हेल्थ केयर कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स का सम्मान देते हैं. लेकिन जिस तरह से ये लोगों के साथ बर्ताव करते हैं ये बेहद चिंताजनक है.