Year Ender 2020: Google के साथ मिलकर टाइगर श्रॉफ, बादशाह और जाकिर खान करेंगे नए साल का स्वागत, वर्चुअल पार्टी में आप भी हो सकते हैं शामिल
गूगल ने सभी भारतीय की 31 डिसेंबर की रात सुहानी बनाने के लिए यूट्यूब पर वर्चुअल पार्टी का आयोजन किया है. इस इवेंट का नाम 'हेल्लो 2021 इंडिया' रखा है. यह इवेंट 31 डिसेंबर की रात 11 बजे से शुरू होगा जिसमें बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, हिप पॉप के बादशाह, और सिंगर जोनिता गांधी शानदार परफोर्म करेंगे. वहीं इस इवेंट के होस्ट और दोस्त कॉमेडियन जाकिर खान होंगे.
साल 2020 कभी ख़ुशी तो कभी गम लेकर आया. इस साल को अलविदा और नए साल की शुरुआत सुरीली और रंगीन करने के लिए गूगल ने पहल की है. गूगल ने सभी भारतीय की 31 डिसेंबर की रात सुहानी बनाने के लिए यूट्यूब पर वर्चुअल पार्टी का आयोजन किया है. इस इवेंट का नाम 'हेल्लो 2021 इंडिया' रखा है. यह इवेंट 31 डिसेंबर की रात 11 बजे से शुरू होगा जिसमें बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), पॉप सिंगर बादशाह (Badshah), और सिंगर जोनिता गांधी (Jonita Gandhi) शानदार परफॉर्म करेंगे. वहीं इस इवेंट के होस्ट और दोस्त कॉमेडियन जाकिर खान होंगे.
यूट्यूब पर 'हेल्लो 2021 इंडिया' का पेज बनाया गया है. जिसे आसानी से आप इस रंगीन रात का सेलिब्रेशन एन्जॉय कर सकते है. इसके अलावा गूगल ने अपने यूजर्स के के लिए बेहतरीन आसान तरीका दिया है. गूगल पर न्यू इयर्स ईव (New Year's Eve) टाइप करने पर नीले और पीले कलर की पार्टी पॉप आते है जो कुछ देर में भर देना है. साथ ही गूगल सर्च पर भी “हेल्लो 2021: जॉइन यूट्यूबस न्यू इयर पार्टी टुमारो” का लिंक जोड़ दिया गया है जिसपर क्लिक कर आप सीधे ‘हेल्लो 2021 इंडिया' के पेज पर पहुंचेंगे. यह भी पढ़े: आलिया भट्ट का लंबे इंतजार के बाद सच हुआ यह सपना, सोशल मीडिया पर शेयर की यह न्यूज
इस शानदार वर्चुअल पार्टी में आलिया फर्नीचरवाला, आस्था गिल, बेनी दयाल, अकासा और म्यूजिक बैंड थैक्कुडम ब्रिज अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर अपने फैंस का जश्न और भी शानदार करेंगे. नए साल की शुरआत के लिए गुगल की तरफ से उनके यूजर्स के लिए यह रंगीन तोहफा है.