आखिर क्यों बॉम्बे हाई कोर्ट के चक्कर काट रही हैं अभिनेत्री यामी गौतम ?
अभिनेत्री यामी गौतम को पिछले कुछ दिनों से मुंबई हाई कोर्ट के चक्कर लगाते हुए देखा जा रहा है. उनके फैन्स इस खबर को सुनकर हैरान तो जरुर होंगे.
अभिनेत्री यामी गौतम को पिछले कुछ दिनों से बॉम्बे हाई कोर्ट के चक्कर लगाते हुए देखा जा रहा है. उनके फैन्स इस खबर को सुनकर हैरान तो जरुर होंगे पर असल में इसमें कोई परेशान होने वाली बात नहीं है क्योंकि यामी कोर्ट के बाहर किसी केस के कारण नहीं बल्कि अपनी अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की वजह से पहुंची थी. इस फिल्म में यामी एक वकील का किरदार निभा रही हैं. कोर्ट जाकर यामी वहां बैठे वकीलों के काम करने के तरीके को देखती हैं ताकि वो इस फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभा पाएं .
फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में यामी गौतम के अलावा शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर भी अहम भूमिका में हैं. जनवरी के महीने में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी. इस फिल्म का अधिकतर हिस्सा उत्तराखंड में फिल्माया गया है. शाहिद कपूर इस फिल्म में एक गढ़वाली युवक की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म बिजली की चोरी पर केंद्रित है. श्रीनारायण सिंह इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज़ होगी.
अगर यामी गौतम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'काबिल' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में यामी ने एक अंधी लड़की का किरदार निभाया था. 'काबिल' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई थी. यह फिल्म 25 जनवरी, 2017 को रिलीज़ हुई थी