ऐसा क्या हुआ था जो धर्मेंद्र को करनी पड़ी थी बेटे सनी देओल की पिटाई ?
सनी देओल और धर्मेंद्र (Photo Credits : Instagram )

इन दिनों धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अपनी अगली फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसके प्रमोशन के सिलसिले में ये तीनों रियलिटी शो 'इंडियन आइडल-10' के सेट पर पहुंचे थे. शो के दौरान धर्मेन्द्र ने एक ऐसे किस्से के बारे में बताया जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. धर्मेंद्र ने बताया कि एक बार उन्होंने अपने बेटे सनी देओल को पीटा था. पहले मनीष पॉल ने धर्मेंद्र से पूछा कि वह सनी और बॉबी में से किससे ज्यादा प्यार करते हैं. इसका जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि एक उनकी दाईं आंख और दूसरा उनकी बाईं आंख है.

इसके बाद धर्मेंद्र ने एक पुराने किस्से के बारे में बात करते हुए कहा कि, " मैं दोनों से बहुत प्यार करता हूं. एक बार मैं सनी के लिए टॉय गन लेके आया था. सनी ने उस गन से खिड़की के शीशे तोड़ दिए थे. इस बात पर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने सनी की पिटाई कर दी. बाद में मुझे लगा कि मैंने गलत किया."

अगर फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' की बात करें तो इससे पहले भी इस सीरीज की दो फिल्में आ चुकी है. इस फिल्म में इन तीनों के अलावा कृति खरबंदा भी अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' भी रिलीज हो रही है. अब यह देखने वाली बात होगी कि इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस की जंग जीतती है.