RIP Irrfan Khan: इरफान के निधन से टूट गए हैं विनय पाठक

'खोसला का घोंसला' और 'भेजा फ्राय' जैसी फिल्मों से मशहूर अभिनेता विनय पाठक ने बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता इरफान खान के निधन पर उन्हें बेहद ही भावपूर्ण तरीके से आखिरी अलविदा कहा है.

RIP Irrfan Khan: इरफान के निधन से टूट गए हैं विनय पाठक
विनय पाठक (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: 'खोसला का घोंसला' और 'भेजा फ्राय' जैसी फिल्मों से मशहूर अभिनेता विनय पाठक (Vinay Pathak) ने बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन पर उन्हें बेहद ही भावपूर्ण तरीके से आखिरी अलविदा कहा है. जब उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया, तो विनय ने कहा, "मैं फिलहाल बेहद स्तब्ध हूं. मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं, मैं तबाह हो गया. यह वाकई में दिल दुखाने वाला है. मैं समझ सकता हूं कि इस वक्त उनकी पत्नी व उनके बच्चों पर क्या बीत रही होगी. मैं इस वक्त ज्यादा बात नहीं कर सकता, माफ कीजिए."

इरफान का निधन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है, इस विषय में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, "ये सभी बातें हैं. यह किसी की व्यक्तिगत त्रासदी है क्योंकि इस खबर ने उनके परिवार, दोस्तों और हम जैसे उनके करीबी लोगों को हिलाकर रख दिया. इस पर हम एक महीने बाद चर्चा करेंगे कि इंडस्ट्री ने क्या खोया है. मेरी नजर में वह आज के जमाने के सबसे प्रतिभाशालीअभिनेताओं में से एक थे."


संबंधित खबरें

Gram Chikitsalaya: प्राइम वीडियो की नई पेशकश 'ग्राम चिकित्सालय', 'पंचायत' की तरह दिखेगा देहाती डॉक्टर का संघर्ष (View Pics)

Merry Christmas Movie Review: विजय सेतुपति हैं 'मैरी क्रिसमस' की जान, पुरानी बॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाती है श्रीराम राघवन की यह सस्पेंस-ड्रामा!

'सरदार उधम' के हर शॉट, हर टेक को Vicky Kaushal ने बताया इरफान खान के लिए श्रद्धांजलि

Irrfan Khan ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले कोरोना मरीजों की ऐसी की थी मदद, दुनिया से छुपाए रखना चाहते थे ये बात

\