Bhojpuri Song Video: लॉकडाउन पर बने विनय आनंद और रानी चटर्जी के भोजपुरी गाने 'अपन गांव दिखा द' ने मचाया धमाल
देश में जारी लॉकडाउन के बीच भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता विनय आनंद और अभिनेत्री रानी चटर्जी का गाना 'अपन गांव दिखा द' को लेाग खूब पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब चैनल 'फ्लाइंग हॉर्स' पर रिलीज इस गाने को खुद विनय आनंद और रानी चटर्जी की सुरीली आवाज में रिकॉर्ड किया गया है.
पटना: देश में जारी लॉकडाउन के बीच भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता विनय आनंद (Vinay Anand) और अभिनेत्री रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का गाना 'अपन गांव दिखा द' को लेाग खूब पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब चैनल 'फ्लाइंग हॉर्स' पर रिलीज इस गाने को खुद विनय आनंद और रानी चटर्जी की सुरीली आवाज में रिकॉर्ड किया गया है. गीत को गोविंद ओझा ने लिखा है.
यह गाना श्रोताओं को खूब भा रहा है. इस गीत को लेकर विजय ने दावा करते हुए कहा, "यह गीत खासकर उन सभी लोगों का भी मनोरंजन करने वाली है, जो कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लॉकडाउन में अपने-अपने घरों में हैं. यह गाना लोगों के घरों में रहने के लिए काफी मददगार साबित होगी. इसके साथ ही हम सभी के स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं."
विनय आनंद कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इस दौरान वे कभी अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने फैंस को अवेयर करते नजर आए, तो कभी मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कर लोगों को प्रोत्साहित करते दिखे. उनका मानना है कि यह जंग हम सभी को मिलकर जीतना है.