Vikrant Massey to Play Sri Sri Ravi Shankar: विक्रांत मैसी बनेंगे श्री श्री रविशंकर, सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन की फिल्म 'White' में दिखेगा कोलंबिया की जंग का सच
बॉलीवुड में एक अनोखी और इंटरनेशनल कहानी पर आधारित फिल्म बनने जा रही है – और इस बार विषय है शांति, मानवता और अध्यात्म. फिल्म का नाम है ‘व्वाइट’ – और इसमें विक्रांत मैसी निभाएंगे विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु और मानवतावादी गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का किरदार.
Vikrant Massey to Play Sri Sri Ravi Shankar: बॉलीवुड में एक अनोखी और इंटरनेशनल कहानी पर आधारित फिल्म बनने जा रही है – और इस बार विषय है शांति, मानवता और अध्यात्म. फिल्म का नाम है ‘व्वाइट’ – और इसमें विक्रांत मैसी निभाएंगे विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु और मानवतावादी गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का किरदार. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं मशहूर ऐड फिल्ममेकर मोंटू बसी, जबकि प्रोडक्शन की कमान संभाली है सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन ने.
'White' सिर्फ एक बायोपिक नहीं बल्कि एक हार्डहिटिंग इंटरनेशनल थ्रिलर है, जो कोलंबिया में 52 सालों तक चले खूनी सिविल वॉर और उसके समाधान की असली कहानी को सामने लाएगी. यह वही पीस प्रोसेस है जिसमें श्री श्री रविशंकर की भूमिका काफी निर्णायक रही थी, लेकिन अब तक यह दुनिया के लिए largely untold chapter रहा है.
श्री श्री रवि शंकर बनेंगे विक्रांत मैसी:
फिल्म की प्री-प्रोडक्शन कोलंबिया में चल रही है, और इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली है. इंटरनेशनल क्रू के साथ बन रही यह फिल्म 'White' भारत से एक ऐसा सिनेमा लेकर आएगी जो ग्लोबल लेवल पर शांति और इंसानियत की मिसाल पेश करेगा. फिल्म को Peacecraft Pictures के साथ को-प्रोड्यूस किया जा रहा है और इसे हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में रिलीज़ किए जाने की योजना है.
विक्रांत मैसी इस भूमिका में कैसे ढलते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा. सोशल मीडिया पर फैंस पहले ही इस ऐलान को लेकर एक्साइटेड हैं और 'White' को साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है.