दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार के साथ काम करना मेरी फेहरिस्त में शामिल था: विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आएंगे, उनका कहना है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और निर्देशक मेघना गुलजार के साथ काम करना उनकी फेहरिस्त में शामिल था. विक्रांत ने दीपिका के साथ अपने काम करने के अनुभव को दिल को छू लेने वाला बताया. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी जिसकी कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है.
नई दिल्ली: अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) जल्द ही फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) में नजर आएंगे, उनका कहना है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और निर्देशक मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के साथ काम करना उनकी फेहरिस्त में शामिल था. विक्रांत ने दीपिका के साथ अपने काम करने के अनुभव को दिल को छू लेने वाला बताया.
विक्रांत ने आईएएनएस को बताया, "यह एक शानदार अनुभव रहा क्योंकि दीपिका और मेघना जी के साथ काम करना मेरी फेहरिस्त में शामिल था. मुझे पता ही नहीं था कि अपने करियर में मुझे यह मौका इतनी जल्दी मिलेगा. काफी अच्छा लगता है और मुझे इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार है." विक्रांत का कहना है कि वह खुद को खुशकिस्मत समझते हैं कि उन्हें दीपिका और मेघना के साथ जुड़ने का मौका मिला.
यह भी पढ़ें : Confirmed: मेघना गुलजार की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण-विक्रांत मैसी करेंगे लीड रोल
उन्होंने कहा, "एक ही समय पर दोनों के साथ जुड़ना और निजी तौर पर उन्हें जानना, वाकई में मुझे खुशकिस्मत महसूस कराता है. दोनों ही काफी अच्छे इंसान हैं. मेघना जी के साथ यह सीखने का काफी बेहतरीन अनुभव रहा." मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी जिसकी कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है.