Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे मुठभेड़ के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ ट्विटर पर हुई ट्रेंड, लोगों ने कहा- रोहित शेट्टी को स्क्रिप्ट मिल गई
8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) एनकाउंटर में मारा गया है. इस एनकाउंटर में पुलिस के 4 जवान भी जख्मी होने की खबर आई है. विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर आने के बाद से सोशल मीडिया अकाउंट पर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' ट्रेंड पर चल रही हैं.
8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) एनकाउंटर में मारा गया है. इस एनकाउंटर में पुलिस के 4 जवान भी जख्मी होने की खबर आई है. विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर आने के बाद से सोशल मीडिया अकाउंट पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सिंघम' (Singham) अजय देवगन (Ajay Devgn) और फिल्म के डायलॉग ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स विकास दुबे के एनकाउंटर को रोहित शेट्टी की फिल्म की कहानी से जोड़ रहे हैं.
विकास दुबे के एनकाउंटर से पूरे देश में सनसनी फैल गई है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा हैं इस एनकाउंटर की कहानी उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्मों की तरह लग रही हैं. यहां तक सोशल मीडिया अकाउंट पर मीम्स शेयर कर इसे फ़िल्मी कहानी का रूप दे रहे हैं. वहीं लोगों ने ट्वीट में लिखा रोहित को सिंघम 3 की कहानी मिल गई.
एकदम सिंघम स्टाइल
किसी अन्य यूजर्स ने रोहित शेट्टी का फोटो लगाकर लिखा, यह तो मेरा स्टाइल
इसलिए सिंघम स्टाइल पुलिस का ब्रांड हैं
सिंघम सिर्फ एक फिल्म थी जब तक कि विकास दुबे का वास्तविक जीवन मुठभेड़ नहीं हुआ था.
सिंघम रिटर्न 3 कानपुर में रिलीज
सिंघम फिल्म का अंतिम भाग रियल लगा
बता दें कि, विकास दुबे को गुरुवार को उज्जैन महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था. लेकिन शुक्रवार सुबह जब एसटीएफ की टीम विकासे दुबे को गाड़ी में लेकर जा रही थी, तब एक दुर्घटना के बाद गाड़ी पलट गई और विकास दुबे ने भागने की कोशिश की. विकास ने पुलिस का हथियार भी छीन लिया था. जिस वजह से पुलिस की मुठभेड़ में विकास मारा गया.बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर मृत घोषित कर दिया.