विद्युत जामवाल रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म 'खुदा हाफिज' में आएंगे नजर

अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) जल्द ही रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म 'खुदा हाफिज' (Khuda Hafiz) में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन फारुक कबीर (Faruk Kabir) करेंगे.

अभिनेता विद्युत जामवाल (Photo Credit- Instagram)

मुंबई: अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) जल्द ही रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म 'खुदा हाफिज' (Khuda Hafiz) में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन फारुक कबीर (Faruk Kabir) करेंगे. कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक फिल्म का निर्माण करेंगे. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसकी शूटिंग मोरक्को और केरल में होगी. फिलहाल मुख्य अभिनेत्री की तलाश पूरी नहीं हुई है.

एक बयान के अनुसार, फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई में शुरू हो जाएगी यह साल 2020 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है. विद्युत सच्ची घटना से प्रेरित प्रेमकथा में अभिनय करने को लेकर काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें: Video: विद्युत जामवाल का हैरतंगेज कारनामा, अजगर को हाथ में उठाकर किया ऐसा काम

अभिनेता ने कहा, "सच्ची घटनाओं पर बन रही यह फिल्म हमारे दौर की सबसे बड़ी और यादगार एक्शन थ्रिलर फिल्म साबित होगी. मुझे इतनी मनोरंजक कहानी बयां करने वाली इस फिल्म की शानदार टीम का हिस्सा का हिस्सा बनने पर गर्व है"

Share Now

\