वीरू देवगन, कादर खान, मृणाल सेन और गिरीश कर्नाड को फिल्म फेस्टिवल में दी जाएगी श्रद्धांजलि

भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय शख्सियतों वीरू देवगन, अभिनेता-फिल्मकार कादर खान, मृणाल सेन और गिरीश कर्नाड को एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान श्रद्धांजलि दी जाएगी. सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 20 जुलाई को इस श्रद्धांजलि संभाग में रोहित शेट्टी और फिल्म आलोचक राजीव मसंद वीरू देवगन के बारे में बातचीत करेंगे, जिन्हें शेट्टी अपना 'गुरु' मानते हैं.

वीरू देवगन, गिरीश कर्नाड, मृणाल सेन और कादर खान (Photo Credits : Twitter)

नई दिल्ली : भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय शख्सियतों वीरू देवगन (Veeru Devgan), अभिनेता-फिल्मकार कादर खान (Kader Khan), मृणाल सेन और गिरीश कर्नाड (Girish Karnad) को एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान श्रद्धांजलि दी जाएगी. जागरण फिल्म फेस्टिवल के 10वें संस्करण में प्रसिद्ध व्यक्तियों की विरासत को याद किया जाएगा और उनमें से प्रत्येक की दो फिल्में दिखाई जाएंगी.

सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 20 जुलाई को इस श्रद्धांजलि संभाग में रोहित शेट्टी और फिल्म आलोचक राजीव मसंद वीरू देवगन के बारे में बातचीत करेंगे, जिन्हें शेट्टी अपना 'गुरु' मानते हैं.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरू देवगन के निधन पर जताया था शोक, अजय देवगन ने कहा शुक्रिया

जेएफएफ दिल्ली में 18 जुलाई से शुरू होगा और कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, आगरा, मेरठ, देहरादून, हिसार, लुधियाना, पटना, रांची, जमशेदपुर, गोरखपुर, रायपुर, इंदौर और भोपाल से होकर गुजरेगा और 29 सितंबर को मुंबई में इस महोत्सव का समापन होगा.

Share Now

\