COVID-19 Vaccine: Varun Dhawan ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने शनिवार को कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन की पहली खुराक लेते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वरुण ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं.
मुंबई, 20 जून : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने शनिवार को कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन की पहली खुराक लेते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वरुण ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं. पहली तस्वीर में वह वैक्सीन लेते नजर आ रहे हैं और दूसरे में वह कोविड-19 वैक्सीनेटेड वाले फ्रेम के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं.
अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए अभिनेता ने लिखा है, "हैशटैगवैक्सीनेटेड. शानदार डॉक्टर्स को शुक्रिया. चुभन से बचने के लिए चुभन जरूरी है." वर्क फ्रंट की बात करें, तो वरुण के पास फिलहाल दो परियोजनाएं हैं. यह भी पढ़ें : Arshi Khan शादी के ढूंढ रही हैं दूल्हा, Salman Khan से की ये खास अपील
आने वाले समय में वह अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी के साथ 'जुगजुग जियो' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा, वह सुपरनैचुरल थ्रिलर 'भेड़िया' का भी हिस्सा हैं. इसे अमर कौशिक ने निर्देशित किया है और कहानी नीरेन भट्ट की है. फिल्म में कृति सेनन और दीपक डो?बरियाल भी हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी.