फिल्म भेड़िया के सेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं Varun Dhawan, दौड़ते हुए वीडियो किया शेयर

वरुण धवन ने फिल्म के सेट से अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. जहां वरुण धवन दौड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं. वरुण धवन का ये अंदाज एक प्रो एथलीट जैसा है.

फिल्म भेड़िया के सेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं Varun Dhawan, दौड़ते हुए वीडियो किया शेयर
वरुण धवन (Image Credit: Instagram)

वरुण धवन (Varun Dhawan) को अगर बॉलीवुड का जुनूनी एक्टर कहे तो गलत नहीं होगा. किसी भी रोल में ढलने के लिए के लिए वो अपना 100 पर्सेंट झोक देते हैं. इंटेंस किरदार में वरुण का दम साफ़ देखने को मिलता है. वरुण धवन का यही डेडिकेशन एक बार फिर नजर आ रहा है फिल्म भेड़िया (Bhediya) में. दरअसल वरुण धवन ने फिल्म के सेट से अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. जहां वरुण धवन दौड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं. वरुण धवन का ये अंदाज एक प्रो एथलीट जैसा है. इस वीडियो में वरुण अपने ट्रेनर को पीछे छोड़ते दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वरुण धवन ब्लैक शॉट पहनकर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ वरुण धवन ने लिखा कि बैक टू रनिंग. वरुण के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सेनन और अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे. जबकि वहीं वरुण धवन को आखिरी बार फिल्म कूली नंबर 1 में देखा गया था. इस फिल्म में वरुण धवन एक साथ सारा अली खान नजर आई थी. जबकि वरुण इसके साथ ही जुग जुग जियो की शूटिंग में भी बिजी हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की फिल्म की नई रिलीज डेट आई सामने, पोस्टर भी हुआ रिलीज (See Poster)

Dishoom 2: अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और वरुण धवन की तिकड़ी फिर से एक्शन में, सीक्वल की तैयारी शुरू

Salman Khan Pays Tribute to Mukul Dev: 'जय हो' के को-स्टार मुकुल देव के निधन से दुखी सलमान खान, सोशल मीडिया पर शेयर की यादगार फोटो

Sandese Aate Hai 2.0: 'बॉर्डर 2' में फिर गूंजेगा 'संदेशे आते हैं', सोनू निगम और अरिजीत सिंह मिलकर देंगे आवाज

\