Varun Dhawan-Natasha Dalal शादी के बाद इस घर में करने जा रहे हैं अपनी नई शुरुआत, देखें ये बेहद खूबसूरत Video
वरुण धवन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर ली. अलीबाग में शादी समारोह का आयोजन किया गया था जहां वरुण और नताशा ने धूमधाम से सात फेरे लिए. अब शादी के बाद वरुण और नताशा अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं.
Varun Dhawan-Natasha Dalal's New House: वरुण धवन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर ली. अलीबाग में शादी समारोह का आयोजन किया गया था जहां वरुण और नताशा ने धूमधाम से सात फेरे लिए. अब शादी के बाद वरुण और नताशा अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. मुंबई में वरुण और नताशा के इस नए आशियाने का एक वीडियो भी देखने को मिला है. वरुण ने करीना कपूर के पॉपुलर रेडियो शो 'What Women Want' में इस बात का खुलासा किया था कि वो अपने माता-पिता के साथ नहीं रहते हैं.
वरुण ने अप इस घर को साल 2017 में खरीदा था जिसका वीडियो अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अनुपम ने वरुण के इस घर का टूर कराते हुए उनके बेडरूम, बाथरूम, जिम एरिया, लिविंग रूम और गेस्ट रूम की झलक इस वीडियो में दिखाई है.
अनुपम द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में दिखाए गए घर में ही वरुण और नताशा अपनी नई शुरुआत करने जा रहे हैं. बता दें कि वरुण नताशा को कक्षा छठी से पसंद करते आ रहे हैं.
बता दें कि करीना के रेडियो शो पर वरुण ने बताया था कि नया घर लेने के बाद वो नताशा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने को भी तैयार थे. शादी के पहले वरुण ने अपने इस नए घर को पूरी तरह से रिनोवेट कराया और इसे खूबसूरत ढंग से सजाया.