Varun Dhawan ने Natasha Dalal संग शादी के बाद किया पहला ट्वीट, शुभचिंतकों के लिए कही ये बड़ी बात
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ अपनी शादी के बाद आज अपना पहला ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में वरुण ने अपने सभी चाहनेवालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया है.
Varun Dhawan and Natasha Dalal Wedding: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ अपनी शादी के बाद आज अपना पहला ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में वरुण ने अपने सभी चाहनेवालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया है. एक्टर ने कहा कि उन्हें और नताशा को जो प्यार मिला है उसके लिए वो सभी के आभारी हैं. वरुण ने 24 जनवरी को अलीबाग के 'द मेन्शन हाउस' में नताशा से शादी की.
वरुण ने आज ट्विटर पर लिखा, "बीते कुछ दिनों में मुझे और नताशा को सभी से ढेर सारा प्यार और सकारात्मकता मिली है. इसलिए मैं तहे दिल से सभी का आभार व्यक्त करता हूं."
इसी के साथ वरुण ने अपनी वेडिंग इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का भी आभार व्यक्त करते हुए उसके मेंबर्स के साथ अपनी फोटो शेयर की है. फोटो में ट्रेडिशनल अंदाज में सजेधजे वरुण और नताशा यहां बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि वरुण शादी के बाद नताशा संग मुंबई लौट आए हैं. कयास लगाया जा रहा था कि ये बॉलीवुड के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी करने वाले हैं. हालांकि वरुण के अंकल अनिल धवन ने इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा कि परिवार के सदस्य अभी अपनी चीजों में व्यस्त हैं और फिलहाल रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने की कोई योजना नहीं बनाई गई है.