Happy Birthday Varun Dhawan: वरुण धवन को 'मोगली' बनाकर अर्जुन कपूर ने दी जन्मदिन की बधाई, Video देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर वरुण धवन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस स्पेशल डे पर उनके चाहनेवाले सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. वरुण के अजीज दोस्त और उन्हें भाई मानने वाले अर्जुन कपूर ने बेहद मजेदार वीडियो पोस्ट करके उन्हें बर्थडे विश किया है.
Happy Birthday Varun Dhawan: बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर वरुण धवन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस स्पेशल डे पर उनके चाहनेवाले सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. वरुण के अजीज दोस्त और उन्हें भाई मानने वाले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने बेहद मजेदार वीडियो पोस्ट करके उन्हें बर्थडे विश किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अर्जुन के कॉमिक सेन्स की भी तारीफ कर रहे हैं और हंस रहे हैं.
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने वरुण धवन की इसी फोटोज पोस्ट की है जिसमें वो बॉक्सर्स पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो को उन्होंने मोगली (Mowgli) के एनीमेटेड फोटो के साथ एडिट करते हुए सोशल पर पोस्ट किया है.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जुहू के शर्टनेस वंडर के लिए. हैप्पी बर्थडे." इस वीडियो में उन्होंने वरुण को भी टैग किया है. इसे देखने के बाद वरुण धवन, कृति सैनन, अपारशक्ति खुराना, रमेश तौरानी समेत कई सेलिब्रिटीज ने इसपर कमेंट किया है.
बात करें वर्कफ्रंट की तो वरुण जल्द ही कृति सैनन के साथ क्राइम थ्रिलर फिल्म 'भेड़िया' में नजर आएंगे. इस फिल्म में निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं.