Genius Teaser Video : कभी बने थे 'गदर' में सनी देओल के बेटे, अब इस फिल्म से करेंगे धमाकेदार एंट्री
'जीनियस' का नया टीज़र (Photo Credits : Youtube)

फिल्म 'जीनियस' का टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. इस फिल्म से निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी रिलीज किया था. आज रिलीज किए गए टीज़र में रोमांस के साथ एक्शन का भी तड़का देखने को मिला. उत्कर्ष के अलावा इस फिल्म से इशिता चौहान भी फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम रखने जा रही हैं. साथ ही इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे. वह इस फिल्म में एक नेगेटिव रोल निभाते हुए दिखेंगे.

आपको बता दें कि उत्कर्ष शर्मा इससे पहले भी बॉलीवुड की एक फिल्म में काम कर चुके हैं. 2001 में आई फिल्म 'गदर' में उन्हें एक बाल कलाकार के रूप में देखा गया था. उन्होंने फिल्म में सनी देओल के बेटे 'जीते' का किरदार निभाया था. 'गदर' का निर्देशन उत्कर्ष के पिता अनिल शर्मा ने किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

'जीनियस' को भी अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया है और दीपक मुकुट इस फिल्म के निर्माता है. आयशा जुल्का और मिथुन चक्रवर्ती भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल 24 अगस्त को रिलीज़ होगी. हाल ही में नवाजुद्दीन ने कहा था कि उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान में इस फिल्म के लिए जबरदस्त उर्जा है. नवाजुद्दीन को जल्द ही बाल ठाकरे की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' में भी देखा जाएगा.