Urvashi Rautela ने 'RP' के साथ शेयर की तस्वीर, रेड हार्ट और Love से भरा है कैप्शन

उर्वशी रौतेला लंबे वक्त से क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. पर अब जो सामने आया है उसे देख आप कन्फ्यूज हो जाएंगे कि असल आरपी कौन हैं?

उर्वशी रौतेला (Photo Credits: Instagram)

Urvashi Rautela With RP: उर्वशी रौतेला लंबे वक्त से क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. पर अब जो सामने आया है उसे देख आप कन्फ्यूज हो जाएंगे कि असल आरपी कौन हैं? दरअसल उर्वशी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साउथ इंडियन एक्टर राम पोथिनेनी के साथ तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने राम पोथिनेनी को टैग किया है. इसके साथ ही उन्होंने रेड रोज और रेड हार्ट इमोजी शेयर करते हुए हैचटैग में लव लिखा है. Mister Mummy Trailer आज होगा रिलीज, फिल्म के पोस्टर में दिखा Riteish Deshmukh का बेबी बंप (See Poster)

उर्वशी की यह पोस्ट देखने के बाद यूजर्स का दिमाग चकरा गया है.अब उन्हें लगने लगा है कि उर्वशी इंटरव्यूज में जिस आरपी की बात करती थीं कहीं यह वही आर पी तो नहीं है. एक यूजर ने लिखा - अच्छा तो ये है आरपी. दूसरे ने लिखा-ऋषभ भैय्या की याद नहीं आती अब? तीसरे ने लिखा, देख रहा है बिनोद ये क्या हो रहा है. पोस्ट पर इस तरह के हजारों कमेंट्स आ रहे हैं.

उर्वषी की इस पोस्ट के बाद से यूजर्स के बीच में एक अलग माहौल खड़ा हो गया है. अब इस बात का खुलासा तो स्वयम एक्ट्रेस ही करेंगी कि राम उनका प्यार हैं या किसी फिल्म में ये साथ नजर आने वाले हैं.

उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस हॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ पॉपुलर फिल्म 365 डेज स्टारर मिशेल मोरोन नजर आएंगे. यह फिल्म नेटफ्लिक्स में रिलीज होगी.

Share Now

\