ईरानी महिलाओं के सपोर्ट में उतरीं Urvashi Rautela, बाल काट कर किया समर्थन (See Pics)

ईरान में कई दिनों से चल रहा महिलाओं का विरोध प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है, जिसमें अब तक कई महिलाओं की जान जा चुकी है. इस प्रदर्शन में फिल्मी जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपना समर्थन जताया है.

उर्वशी रौतेला (Photo Credits: Instagram)

Urvashi Rautela supports to Iranian Women: ईरान में कई दिनों से चल रहा महिलाओं का विरोध प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है, जिसमें अब तक कई महिलाओं की जान जा चुकी है. इस प्रदर्शन में फिल्मी जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपना समर्थन जताया है. इसी बीच उर्वशी रौतेला ने भी इस प्रदर्शन में अपना समर्थन दिखाते हुए अपने बाल कट कर दिए. दर्शकों ने Nimrat Kaur को घर में ग्रुप बनाने से मना किया, एक्ट्रेस ने कहा, उन्हें अनावश्यक रूप से दोषी ठहराया जा रहा है

उर्वशी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वे अपने बालों को कट कर रही हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैंने बाल काट दिए! ईरानी नैतिकता, पुलिस और सभी लड़कियों के लिए, महसा अमिनी की गिरफ्तारी के बाद विरोध में मारी गईं ईरानी महिलाओं और लड़कियों के समर्थन में मैंने बाल कट किए हैं और 19 साल की बच्ची के लिए उत्तराखंड की अंकिता भंडारी. दुनिया भर में महिलाएं बाल काटकर ईरानी सरकार के विरोध में एकजुट हो रही हैं. महिलाओं का सम्मान करें. महिला क्रांति के लिए एक वैश्विक प्रतीक. बालों को महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है.

उर्वशी ने आगे कहा, सार्वजनिक रूप से बाल काटकर, महिलाएं दिखा रही हैं कि उन्हें समाज के सौंदर्य मानकों की परवाह नहीं है और वे किसी भी चीज या किसी को यह तय नहीं करने देंगी कि वे कैसे कपड़े पहनें, व्यवहार करें या रहें. एक बार जब महिलाएं एक साथ आती हैं और एक महिला के मुद्दे को पूरी नारी जाति का मुद्दा मानती हैं, तो नारीवाद एक नया जोश देखेगा.

Share Now

\