फिल्म तारिणी से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी Arushi Nishank, देखिए Photos

जैसे ही ये खबर सामने आई कि केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की बड़ी बेटी आरुषि निशंक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में अब आरुषि को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. लोग लगातर आरुषि के बारे में सर्च कर रहें हैं.

आरुषि निशंक (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड में करियर भला कौन नहीं बनाना चाहता है. ऐसे में अब एक और नामी शख्सियत इस इंडस्ट्री को अपने हुनर से रौशन करने की तैयारी में है. हम बात कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि निशंक की. जो फिल्म तारिणी से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में आरुषि ने फिल्म का खास पोस्टर शेयर किया है. ये फिल्म सामुद्रिक सफर पर निकली पहली नेवी की 6 जांबाज महिला अफसरों की कहानी है. जिसमें से एक का किरदार आरुषि ने भी निभाया है. फिल्म के पोस्टर में बीच समुंद्र में मौजूद एक बोट पर 6 नेवी अफसर दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल जैसे ही ये खबर सामने आई कि केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की बड़ी बेटी आरुषि निशंक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में अब आरुषि को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. लोग लगातर आरुषि के बारे में सर्च कर रहें हैं. दरअसल आरुषि कथक डांसर हैं. वो बिरजू महराज की शिष्या भी रह चुकी हैं. साल 2017 में उन्हें उत्तराखंड की शान अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. वो एक म्यूजिक एल्बम भी कर चुकी हैं. वो सामजिक और पर्यावरण बचाने का काम करती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. आप भी देखिए उनकी तस्वीरें.

आरुषि शादीशुदा हैं. उन्होंने साल 2015 में अभिनव पंत से शादी रचाई थी. हालांकि फिल्मों के पार्टी उनका पहले से रुझान रहा है.

Share Now

\