केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह के जीवनी पर बन रही फिल्म मई में होगी रिलीज
राजनाथ सिंह (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली:  केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की पहली राजनीतिक जीवनी मई माह में रिलीज होगी. फिल्म इतिहासकार-लेखक गौतम चिंतामणि द्वारा लिखित पुस्तक 'राजनीति' राजनाथ के भारतीय राजनीति में पांच दशकों के लंबे करियर के बारे में बताती है. लेखक चिंतामणि ने कहा, "इस लंबी यात्रा में राजनाथ ने भारत के इतिहास को आकार देने में एक अहम भूमिका अदा की है और उसके गवाह बने हैं."

बुधवार को जारी एक बयान में घोषणा की गई है कि प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया के पास पुस्तक के प्रकाशन का अधिकार है. बयान में कहा गया कि आगामी जीवनी एक ऐसे राजनेता के बारे में है, जो सही काम करने से कभी नहीं कतराता.

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह की दो टूक, कहा- कश्मीर में अलग PM की बात हुई तो हटा देंगे अनुच्छेद 370

प्रकाशक मिली एश्वर्या ने राजनाथ सिंह का परिचय देते हुए कहा, "एक किसान का बेटा, जिसने दशकों विभिन्न भूमिकाएं निभाईं और जो वह हैं, उसके लिए उन्हें पूरा सम्मान दिया जाता है." 344 पन्नों वाली 'राजनीति : ए बायोग्राफी ऑफ राजनाथ सिंह' का मूल्य 599 रुपये है और यह ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इसे अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा.