टीवी शो 'हमारी बहु सिल्क' की कास्ट और क्रू ने प्रोड्यूसर के घर के बाहर किया शांति प्रदर्शन, पेमेंट न मिलने से हैं बेहद परेशान
लॉकडाउन के चलते फिल्म और टीवी जगत के लोगों को भी काफी हद तक आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. अब तक ऐसे कई मामले देखे गए जहां पैसों की कमी के चलते कलाकरों ने दूसरे काम करके अपना गुजारा करना शुरू कर दिया.
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते फिल्म और टीवी जगत के लोगों को भी काफी हद तक आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. अब तक ऐसे कई मामले देखे गए जहां पैसों की कमी के चलते कलाकरों ने दूसरे काम करके अपना गुजारा करना शुरू कर दिया. अब खबर आ रही है कि पिछले एक साल से अपने बकाया पैसे न मिल पाने से परेशान टीवी शो 'हमारी बहु सिल्क' (Hamari Bahu Silk) की कास्ट और क्रू ने शो के प्रोड्यूसरों के घर के बाहर शांति प्रदर्शन करके अपना विरोध जताया.
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही फोटोज में देखा गया कि किस तरह से मास्क पहने हुए शो के कलाकार और क्रू मेंबर्स हाथ में बोर्ड लिए सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं. शो के एक्टर्स जान खान (Zaan Khan) और चाहत पांडे (Chahat Pandey) लगातार अपने मीडिया इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र करते आए हैं कि उन्हें उनके बकाया पैसे नहीं मिल पाए हैं जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आर्थिक तंगी से जूझ रही शो की यूनिट की मदद करते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (एफडब्लूआइसीई) 5 मार्च को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर शो के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत की थी. इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी शो मेकर्स और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ एक नोटिस जारी करते हुए उन्हें समय पर सभी के पैसों का भुगतान करने को कहा था.
नोटिस में कहा गया था कि 20 मार्च 2020 तक हुए काम के पैसों शो की यूनिट को मिल जाने चाहिए लेकिन निर्माताओं ने इसे भी नजरअंदाज कर दिया.