Diwali 2020: इस साल जितेंद्र के घर नहीं होगा दिवाली का जश्न, तुषार कपूर ने बताई वजह

तुषार कपूर ने कहा कि हर साल की तरह इस बार दिवाली का जश्न खास नहीं होने जा रहा है. क्योंकि इस हमारे परिवार के बेहद करीबी सदस्य ऋषि कपूर जी का निधन हो गया है और ये महामारी.

जितेंद्र परिवार के साथ (Image Credit: Instagram)

दिवाली (Diwali) का मौका हर किसी के लिए बेहद खास होता है. बॉलीवुड में भी दिवाली का जश्न देखते ही बनता है. अभिनेता जितेंद्र के घर पर भी दिवाली का जश्न बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है. लेकिन इस बार कपूर परिवार में दिवाली का जश्न पहले जैसे नहीं दिखाई देगा. जिसके पीछे की वजह है ऋषि कपूर का निधन. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और जितेंद्र एक दूसरे के बेहद करीबी थे. अपने करीबी दोस्त के चले जाने के गम के चलते जितेंद्र इस बार दिवाली को धूमधाम से मनाने के मूड में नहीं है. इस बात का खुलासा खुद जितेंद्र के बेटे तुषार ने किया है.

मिड डे से खास बात करते हुए तुषार कपूर ने कहा कि हर साल की तरह इस बार दिवाली का जश्न खास नहीं होने जा रहा है. क्योंकि इस हमारे परिवार के बेहद करीबी सदस्य ऋषि कपूर जी का निधन हो गया है और ये महामारी. इसलिए हमारा परिवार इस बार सिर्फ आपस में दिवाली का सेलिब्रेट करेगा. हमारी फिल्म लक्ष्मी रिलीज हुई है. इसके अलावा मेरे बेटे की छुट्टियां हैं. तो मैं अपना ज्यादा समय उसके साथ स्पेंड कर रहा हूं.

जाहिर है जितेंद्र का परिवार इस बार हर साल की तरह धूमधाम से दिवाली नहीं मनाने जा रहा है. लेकिन वो इस मौके को परिवार के साथ सेलिब्रेट जरूर करेंगे.

Share Now

\