Coronavirus in India: कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को सचेत करने के लिए न सिर्फ सरकार बल्कि फिल्मी सितारे भी अपना योगदान दे रहे हैं. अब इस भयावह बीमारी के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म (Short Film) बनाई गई है जिसमें तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress Party) की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और साथ ही एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) भी नजर आईं. ये फिल्म कोरोना वायरस के इस गंभीर हालत में लोगों के बीच मानवता के मूल्यों की मिसाल पेश करती नजर आती है.
इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें बंगाल एक्टर्स होने के अलावा इसका कॉन्सेप्ट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दिया है और इसके लिए उन्होंने गानें भी लिखे हैं. कैमेलिया फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अरिंदम सील ने किया है तो वहीं इसका संगीत बिक्रम घोष ने दिया है.
इस शॉर्ट फिल्म में बंगाली फिल्म सिनेमा के कलाकार मुख्य रूप से नजर आ रहे हैं. फिल्म में नुसरत और मिमी के साथ ही प्रोसेनजित, जीत, अबीर चैटर्जी, रितुपर्णा सेनगुप्ता, परमब्रत चट्टोपाध्याय, सास्वत चैटर्जी, शुभाश्री गांगुली जैसे एक्टर्स भी नजर आए. इन्होंने इस फिल्म के लिए अपना-अपना हिस्सा अपने घर पर ही शूट किया है.
फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान वें एक बीमार बूढ़े व्यक्ति की मदद करते हैं.
T 3493 - When you see that the cause is greater than the idea you dreamt of .. there is just immense joy and gratitude for all my colleagues and friends in the making of this historic effort !
WE ARE ONE and WE SHALL OVERCOME ! Jai Hind ! https://t.co/WoquwkSyqT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 6, 2020
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर्स ने भी कोरोना वायरस के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाते हुए एक वीडियो बनाया था जिसे खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई लोगों से काफी प्रशंसा भी हासिल हुई थी.