Tiger Shroff ने गाया पहला हिंदी गाना, वंदे मातरम् का टीजर हुआ रिलीज
टाइगर अंग्रेजी गाना पहले भी गा चुके हैं. लेकिन हिंदी गाने के लिए उन्होंने वंदे मातरम को चुना हैं. जिसका एक टीचर सामने आ चुका है. पूरा गाना 10 अगस्त को रिलीज होगा.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपना एक और हुनर दिखाने जा रहे हैं. एक्टिंग, डांसिंग और एक्शन के साथ टाइगर के पास सिंगिंग टैलेंट का हुनर भी बखूबी आता है. टाइगर श्रॉफ पहले भी गाना गाते नजर आ चुके हैं. लेकिन उन्होंने कभी हिंदी गाना नहीं गाया था. ऐसे में टाइगर श्रॉफ का पहला हिंदी गाना अब लोगों के बीच आने जा रहा है. जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. टाइगर श्रॉफ ने बताया कि वंदे मातरम उनका पहला हिंदी गाना है. इस गाने के लिए उन्होंने जैकी भगनानी का शुक्रिया किया है. इसके साथ ही रेमो डिसूजा को भी तहे दिल से बधाई दी है.
दरअसल टाइगर अंग्रेजी गाना पहले भी गा चुके हैं. लेकिन हिंदी गाने के लिए उन्होंने वंदे मातरम को चुना हैं. जिसका एक टीचर सामने आ चुका है. पूरा गाना 10 अगस्त को रिलीज होगा. स्वतंत्रता दिवस के पहले टाइगर श्रॉफ इस गाने के जरिए सभी के दिल पर राज करना चाहते हैं. आप भी देखिए टाइगर का यह अनोखा अंदाज.
वैसे आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए थे अपने नए नए हुनर सबके सामने दिखाते रहते हैं. हाल ही में टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह ताश के पत्ते को हवा में लहराते हुए नजर आए थे. टाइगर ने जादू अपनी पूरी टीम के सामने किया था. जिसको देखकर हर कोई दंग रह गया. वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ आने वाले समय में हीरोपंती 2, बागी 4 और गणपत में धमाल मचाते दिखाई देंगे.