SOTY 2: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) , अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The Year 2) आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. अनन्या और तारा इस फिल्म से फिल्मी दुनिया में पहले कदम रखने जा रही है फिल्म की पहली प्रतिक्रियाएं भी सामने आ गई हैं
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) , अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The Year 2) आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. अनन्या और तारा इस फिल्म से फिल्मी दुनिया में पहले कदम रखने जा रही हैं. फिल्म की पहली प्रतिक्रियाएं भी सामने आ गई हैं. अभी तक फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेड पंडितो का अनुमान है कि पहले दिन यह फिल्म 17 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म पहले दिन 12-14 करोड़ कमा सकती है.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है. फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अहम भूमिकाएं निभाई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 70 करोड़ का बिजनेस किया था. अब देखना होगा कि दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करता है.
हम पहले ही आपके लिए फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का क्विक रिव्यू पेश कर चुके हैं. हमने आपको बताया था कि, "फिल्म में टाइगर का वहीं एक्शन भरा अंदाज देखने को मिलता है लेकिन ये आपको खास रोमांचित नहीं करेगा. डेब्यूटेंट के रूप में अनन्या और तारा ने बढ़िया काम किया है." कुछ ही देर में हम इस फिल्म का फुल रिव्यू पेश करेंगे.