फिल्म 'SOTY 2' का नया गाना 'मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां' हुआ रिलीज, जमकर नाचे तीनों सितारे, देखें वीडियो
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The Year 2) का नया गाना 'मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां' (Mumbai Dilli Di Kudiyaan) बुधवार को रिलीज कर दिया गया है
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The Year 2) का नया गाना 'मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां' (Mumbai Dilli Di Kudiyaan) बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) पर फिल्माया गया है. गाने की धुन काफी शानदार है और जब आप इस सॉन्ग को सुनेंगे, तब आप भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. गाने का वीडियो देखकर आपको फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के गाने 'राधा' की याद आ जाएगी.
करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "यहां पर तापमान बढ़ाने के लिए...मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां अब रिलीज कर दिया गया." इस गाने का म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया है. देव नेगी, पायल देव और विशाल ददलानी ने इस गाने में अपनी अवाज दी है.
आपको बता दें कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ट्रेलर और एक गाना 'ये जवानी है दीवानी' पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है. यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.