अजय देवगन के जन्मदिन पर RRR के मेकर्स नहीं रिलीज कर पाए फिल्म से उनका फर्स्ट लुक, बताई वजह

फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बताया है कि आखिर वो क्यों अजय देवगन के जन्मदिन पर फैन्स को फिल्म RRR का फर्स्ट लुक नहीं दिखा सके.

फिल्म RRR के सेट पर अजय देवगन (Photo Credits: Twitter)

बाहुबली के बाद डायरेक्टर राजामौली (SS Rajamouli) की अगली फिल्म है RRR. इस फिल्म राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट भी नजर आने जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही फिल्म का लोगो और राम चरण का लुक रिलीज किया गया था. ऐसे में मेकर्स अजय देवगन के जन्मदिन यानी 2 अप्रैल को भी RRR से अजय के लुक को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन ऐसा हो नहीं सका और फैन्स का इंतजार लंबा खिंच चुका है. ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बताया है कि आखिर वो क्यों अजय देवगन के जन्मदिन पर उनके फैन्स को फिल्म RRR का फर्स्ट लुक नहीं दिखा सके.

फिल्म के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर बताया गया कि अजय देवगन सर के जन्मदिन पर हम आपको फिल्म से वीडियो और फर्स्ट लुक सामने लाना चाहते थे. लेकिन मौजूदा क्राइसिस के चलते म्यूजिक का काम पूरा नहीं हो सका. ऐसे में हम आपको आगे फिल्म से जुड़ी अपडेट देते रहेंगे जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. बने रहिए.

वैसे फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर राजामौली ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, " ये दो सच्चे हीरोज की फिक्शनल कहानी होगी. एक बड़े स्केल पर इस फिल्म को बनाने की तैयारी की जा रही है. बहुत रिसर्च भी हो रही है." राजामौली ने यह भी बताया कि आलिया और अजय फिल्म में सपोर्टिंग रोल्स निभाएंगे. फिल्म के प्रमुख किरदार राम चरण और जूनियर NTR द्वारा ही निभाए जाएंगे.

फिल्म 'RRR' में आजादी से पहले की कहानी को दर्शाया जाएगा. फिल्म में जूनियर NTR एक डाकू की भूमिका निभाएंगे और राम चरण को एक पुलिस ऑफिसर के रूप में देखा जाएगा. बाहुबली की टीम ही इस फिल्म के लिए भी काम करने जा रही है.

Share Now

\