डिनर डेट के बाद हाथों में हाथ डाले नजर आए Tamannaah Bhatia और Vijay Varma, फैंस ने लुटाया प्यार (Watch Video)
'लस्ट स्टोरीज 2' में अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से चर्चा में आए तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अब असल जिंदगी में भी रोमांस की सुर्खियों में हैं. हाल ही में यह कपल मुंबई में डिनर डेट के बाद हाथों में हाथ डाले नजर आया.
Tamannaah Bhatia and Vijay Varma: 'लस्ट स्टोरीज 2' में अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से चर्चा में आए तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अब असल जिंदगी में भी रोमांस की सुर्खियों में हैं. हाल ही में यह कपल मुंबई में डिनर डेट के बाद हाथों में हाथ डाले नजर आया. वायरल वीडियो में दोनों शहर में घूमते हुए दिख रहे हैं, और उनके चेहरों पर मुस्कान उनके खुशहाल रिश्ते को बखूबी बयां कर रही है. विजय वर्मा इस मौके पर सफेद टी-शर्ट और नीली जींस में कैज़ुअल लुक में दिखे, जबकि तमन्ना भी सफेद टॉप और नीली जींस में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को एक सुंदर बन हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया. वीडियो में विजय को तमन्ना की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए उन्हें कार तक ले जाते हुए भी देखा जा सकता है. अब इस कपल पर फैंस प्यार की बारिश कर रहे हैं और जोड़े की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
डिनर डेट के बाद हाथों में हाथ डाले नजर आए Tamannaah-Vijay