RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर की फिल्में देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदते थे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर दिलीप जोशी, बताई मुलाकात की कहानी
दिलीप जोशी और ऋषि कपूर (Image Credit: Instagram)

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के अचानक हुए निधन के चलते पूरी इंडस्ट्री सन्न है. बॉलीवुड के तमाम सितारें सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें याद कर रहें हैं और उनके परिवार की इस दुख की घड़ी में सांत्वना दे रहें हैं. ऐसे में अब टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने ऋषि कपूर के साथ अपनी मुलाकात के अनुभव को साझा करने के साथ उनके लिए अपनी दीवानगी भी जाहिर की. स्पॉटबॉय से ख़ास बातचीत में दिलीप जोशी ने बताया कि ऋषि कपूर के साथ उनकी पहली मुलाकात तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर हुई थी. ऋषि कपूर अपनी फिल्म दो दुनी चार को प्रमोट करने पहुंचे थे. दिलीप के मुताबिक उस दिन सेट पर उनका सीन नहीं था. लेकिन ऋषि कपूर से मिलने के लिए वो ख़ास सेट पर गए.

इसके आगे बात करते हुए दिलीप जोशी ने बताया कि मैं बचपन से ही उनका बड़ा फैन था. उनकी कई फिल्में जैसे कि हम किसी से कम नहीं और कर्ज को देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदी थी. ये बातें जब मैंने ऋषि सर को मुलाकात के दौरान बताई तो वो सुनकर हंस पड़े. वो बहुत जिंदादिल इन्सान रहें हैं.

दिलीप के मुताबिक सालों बाद एक बार फिर ऋषि सर से मेरी मुलाकात पृथ्वी थिएयर में हुई थी. मैं जाकिर हुसैन का कंसर्ट देखने गया था. तभी रमेश सिप्पी साहब ने मुझे देखा और बुलाया उनके पास ऋषि कपूर भी खड़े थे. जब सिप्पी साहब ने मुझे ऋषि सर से मिलवाया तो ऋषि कपूर ने कहा मैं इससे तारक के सेट पर मिल चुका हूं. मैं फिल्म प्रमोट करने गया था. दिलीप के मुताबिक ऋषि सर बहुत जल्दी दुनिया को अलविदा कह गए. वो शानदार एक्टर थे और हमेशा की याद किये जाएंगे.