Taapsee Pannu ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाया कमाल का कॉन्फिडेंस

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिससे पता चलता है कि वो कितना 'कॉन्फिडेंट' हैं. तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह राउंडेड धूप का चश्मा पहने एक ग्रे रंग की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जहां उनके बाल खुल हुए अच्छे लग रहे हैं.

तापसी पन्नू (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिससे पता चलता है कि वो कितना 'कॉन्फिडेंट' हैं. तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह राउंडेड धूप का चश्मा पहने एक ग्रे रंग की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जहां उनके बाल खुल हुए अच्छे लग रहे हैं.

शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "'कॉन्फिडेंस' एक कमरे में नहीं चल रहा है यह सोचकर कि आप हर किसी से बेहतर हैं. आप कभी किसी से पहली बार मिल कर उससे खुद की तुलना न करें. हैशटैग हैप्पी संडे." तापसी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. उनके कई सारे फैंस कमेंट्स कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  यह भी पढ़े: Yearender 2020: तापसी पन्नू से लेकर हिना खान तक मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंची ये एक्ट्रेस, देखें उनकी सिजलिंग और Hot Photos

तापसी को अगली बार फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में देखा जाएगा, जिसमें वह कच्छ के रण से एक धावक की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी पहचान के लिए लड़ती है और एक एथलीट बन जाती है. इसके अलावा तापसी आशीष भाटिया निर्देशित फिल्म 'लूप लपेटा' में ताहिर भसीन के साथ नजर आएगी.

Share Now

\