तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर को मिला ये चैलेंजिंग रोल, क्या निभा पाएंगी ये किरदार को?
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्पशूटर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर (Prakashi Tomar) की भूमिका निभाती नजर आएंगी...
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्पशूटर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर (Prakashi Tomar) की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. लेखक तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म होगी. यह फिल्म रिलायंस एंटरटेंमेंट के तहत अनुराग कश्यप और निधि परमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित भी होगी.
तापसी ने शनिवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने भूमि, चंद्रो और प्रकाशी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. इसके साथ उन्होंने लिखा, "हमारे देश की सबसे बुजुर्ग और सबसे अच्छी निशानेबाज चंद्रो (और) प्रकाशी की शूटिंग शुरू."
भूमि ने भी यही तस्वीर साझा की और इसके साथ लिखाा, "ओल्ड इज गोल्ड और यह निश्चित रूप से सोना है. दुनिया के सबसे पुरानी निशानेबाज की वास्तविक कहानी की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हूं." रिलायंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक अकाउंट ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. उन्होंने ट्वीट किया, "शूटिंग शुरू हुई.
यह भी पढ़ें: बिना बताए तापसी को इस फिल्म से किया गया बाहर, उनकी जगह इन स्टार्स को किया कास्ट
हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दुनिया की सबसे पुराने निशानेबाज पर आधारित हमारे अगले प्रोडक्शन की शूटिग शुरू हो गई है. यह फिल्म तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित है. इसमें तापसी और भूमि दिखाई देगी." फिल्म की कहानी का अभी खुलासा नहीं हुआ है. चंद्रो (87) और प्रकशी (82) उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव से हैं और कथित तौर पर उन्होंने 50 के दशक में निशानेबाजी शुरू की थी.