Taapsee Pannu ने मिथाली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' की तैयारियां की शुरू

तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' की तैयारी शुरू कर दी हैं. यह फिल्म इंडियन महिला क्रिकेट की कप्तान मिथाली राज की बायोपिक हैं. जिसमें तापसी मिथाली राज की भूमिका करती नजर आएगी.

तापसी पन्नू (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड की बिंदास गर्ल तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म 'रश्मी रॉकेट' (Rashmi Rocket) को लेकर सुर्ख़ियों में रही. इतना ही नहीं तापसी का नाम शाहरुख खान (Shahrukh Khan) स्टारर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म से भी जुडा गया. इसी बीच तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपनी आगामी फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' (Shabaash Mithu) की तैयारी शुरू कर दी हैं. यह फिल्म इंडियन महिला क्रिकेट की कप्तान मिथाली राज (Mithali Raj) की बायोपिक हैं. जिसमें तापसी मिथाली राज की भूमिका करती नजर आएगी. इस फिल्म के लिए तापसी ने अपने हाथों बल्ला थाम कर कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं.

तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' के सेट से फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में तापसी ने अपने हाथों ग्लव्स और बल्ला थामी हुयी अपनी गेंद को ध्यान से देख रही हैं मानों बड़ा शॉट मारने की तैयारी कर रही हैं. इस फोटो को शेयर कर तापसी ने कैप्शन में लिखा, " गेंद और बल्ले के साथ रोमांस करना शुरू कर दिया. लंबा रास्ता तय करना हैं लेकिन अच्छी शुरआत हैं. लगभग आधा काम हो चूका है. यह एक और मील का पत्थर साबित होने वाला है. हमारे कप्तान कूल मिथाली राज के लिए और उनकी महिला क्रिकेट टीम के लिए होगी." तापसी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया करेंगे. यह भी पढ़े: Taapsee Pannu ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाया कमाल का कॉन्फिडेंस 

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'रश्मी रॉकेट' में नजर आएगी. इसके अलावा 'लूप लपेटा' में भी नजर आएगी. वहीं तापसी पन्नू का नाम शाहरुख खान की आगामी फिल्म के लिए चर्चित हैं.

Share Now

\