टी20 वर्ल्ड कप से पहले अक्षय कुमार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन हरमनप्रीत कौर को दी जन्मदिन की बधाई, देखें स्पेशल Video

दुनियाभर में आज पूरे हर्षोल्लास से महिला दिवस का ये स्पेशल डे मनाया जा रहा है और ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखे हैं.

अक्षय कुमार और हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: Instagram)

दुनियाभर में आज पूरे हर्षोल्लास से महिला दिवस (Women's Day) का ये स्पेशल डे मनाया जा रहा है और ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखे हैं. ऐसे में आज बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर क हे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के लिए एक स्पेशल मैसेज पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. वो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप मैच (T20 World Cup Match) खेलने के साथ ही अपना जन्मदिन भी मना रही हैं.

अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज पोस्ट करके उन्हें बर्थडे विश किया. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके लिखा, "हर्मनप्रीत और टीम को मेरी शुभकामनाएं, आपने हमेशा हमें गर्व महसूस कराया है. मैं बस इतना कह सकता हूं, "चक दे फट्टे!!! हरमनप्रीत आज अपने जन्मदिन पर थोडा मजे करना मत भूलना. ये वीडियो देखें." ये भी पढ़ें: International Women's Day 2020: शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, यामी गौतम समेत बॉलीवुड के इन स्टार्स ने महिलाओं को दिया पॉवरफुल मैसेज

आज पूरा देश इस मैच को देखने के लिए बेहद उत्साहित है और सभी लोग टीम इंडिया की जीत के लिए उन्हें चीयर कर रहे हैं. आपको बता दें कि हरमनप्रीत जो आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं वो आईसीसी (ICC) ट्रॉफी जीतने वाली पहली भारतीय महिला कैप्टेन बनने के बेहद करीब हैं.

ये क्रिकेट मैच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया गया है जहां करीब 90,000 इसे देखने पहुंचेंगे.

Share Now

\