Swara Bhasker Slams Kangana Ranaut: कंगना रनौत के 'कौन सी थाली' वाले बयान पर भड़की स्वरा भास्कर, कहा- अपने जहन की गंदगी खुद तक रखो
कंगना रनौत ने जया बच्चन पर कमेंट किया तो स्वरा भास्कर हुई नाराज सोशल मीडिया पर कह दी ये बात.
ड्रग्स विवाद में रवि किशन और जया बच्चन के बीच खूब जुबानी जंग देखने को मिली. जिसके बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी जया बच्चन पर हमला बोला उन्होंने ट्वीट करते हुए जया बच्चन (Jaya Bachchan) से सवाल किया कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें कौन सी थाली दी है? कंगना ने लिखा कि कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं.
कंगना रनौत के इस ट्वीट के बाद स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी सोशल मीडिया पर उनपर हमला बोला है. स्वरा भास्कर ने लिखा कि ‘Sickening Kangana. Shameful comment! बस करो please. अपने ज़हन की गंदगी ख़ुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारी बकवासें ख़ुशी ख़ुशी सुनूंगी और यह कीचड़ कुश्ती लडूंगी तुम्हारे साथ. बड़ों की इज़्ज़त भारतीय संस्कृति का पहला सबक़ है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो.
आपको बता दे कि इस पूरे मामले ने तब टूल पकड़ा जब रवि किशन ने लोकसभा (Lok Sabha) में कहा था कि बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स के मामलों को की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए. इस बात को लेकर बयान देते हुए जया बच्चन ने कहा था कि ये फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश है. जिसके बाद कंगना ने जया के बयानों को लेकर उनपर तंज कसा था.