तटस्थ रहने पर आप सही निर्णय लेते हैं : सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने गुरुवार को कहा कि तटस्थ रहने पर आप सही निर्णय लेते हैं. उन्हें समुद्र के पास से एक तस्वीर साझा की और अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, " मेरा थिंकिंग पाउट. जब भी मैं समुद्र के पास होती हूं. मेरे पास, मेरे पास भूमि और महासागर दोनों के बारे में एक सुंदर दृष्टिकोण होता है.. यह एक ऐसी जगह है जहां मैं तटस्थ होती हूं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस औ र विश्वसुंदरी सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सुष्मिता आए दिन अपनी इंट्रेस्टिंग फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन करती है. वहीं अपनी योगा फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस को अपने फिटनेस का राज शेयर करती है. सुष्मिता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर समंदर के पास बैठी हुई खुबसूरत फोटो शानदार मैसेज के साथ शेयर की है.
सुष्मिता सेन ने गुरुवार को कहा कि तटस्थ रहने पर आप सही निर्णय लेते हैं. उन्हें समुद्र के पास से एक तस्वीर साझा की और अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, " मेरा थिंकिंग पाउट. जब भी मैं समुद्र के पास होती हूं. मेरे पास, मेरे पास भूमि और महासागर दोनों के बारे में एक सुंदर दृष्टिकोण होता है.. यह एक ऐसी जगह है जहां मैं तटस्थ होती हूं. मैंने सीखा है कि सबसे अच्छे निर्णय वहीं से लिए जाते हैं, जहां आप तटस्थ होते हैं." सुष्मिता को फोटो को 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है वहीं उनके कई सारे फैंस कमेंट्स कर अपना रिएक्शन दे रहे है. यह भी पढ़े: Suttabaazi Trailer: सुष्मिता सेन के जन्मदिन पर उनकी बेटी रिनी ने दिया खास गिफ्ट, पहली शॉर्ट फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
वर्कफ्रंट की बात करे तो सुष्मिता सेन ने पिछले साल ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए वेब सीरीज 'आर्या' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया. इस वेबसीरीज को लोगों ने काफी सराहा. वहीं इसे फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का खिताब भी जीता.