Sushant Singh Rajput: गरीबों की मदद के लिए मोबाइल ऐप बनाना चाहते थे सुशांत, एरियन रोमल ने किया खुलसा

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं. डेनमार्क के गायक व व्यवसायी एरियन रोमल ने उनके बारे में एक खुलासा करते हुए कहा है कि सुशांत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) पर आधारित एक ऐप को बनाने की दिशा में काम कर रहे थे.

एरियन रोमलऔर सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में हर रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं. डेनमार्क के गायक व व्यवसायी एरियन रोमल (Arian Romal) ने उनके बारे में एक खुलासा करते हुए कहा है कि सुशांत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) पर आधारित एक ऐप को बनाने की दिशा में काम कर रहे थे. रोमल ने आईएएनएस को बताया कि सुशांत की योजना एआई के इस्तेमाल से गरीबों की मदद करने की थी.

रोमिल ने कहा, "एक साल पहले मार्च या अप्रैल में मुंबई में हुई एक पार्टी में सुशांत संग मेरी मुलाकात हुई थी. उस दौरान हम दोनों ने टेक्नोलॉजी को लेकर कई सारी बातें कीं. उन्होंने एक मोबाइल एप्लीकेशन के बनाने पर अपने विचार साझा किए. साल 2020 तक उन्हें कुछ न कुछ बनाना था. वह एआई के इस्तेमाल से कुछ बना रहे थे जिससे भारत में गरीबों की मदद हो सकें. सुशांत ने इस पर मुझसे बात तो की, लेकिन ज्यादा खुलासा नहीं किया क्योंकि यह उनका आईडिया था जिसके चोरी होने का डर था, लेकिन उन्होंने मुझे अपना कॉन्सेप्ट बताया. उनका मकसद इस ऐप के साथ गरीबों की मदद करना था." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Heartfelt Video: डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत का पुराना वीडियो शेयर कर किया याद, कहा- काश आप देख पाते

रोमल ने बीती बातों को याद करते हुए आगे बताया, "कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो आप पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं. सुशांत उन्हीं लोगों में से एक थे. मैं भी ऐप बनाने के काम से जुड़ा रहा हूं, तो मुझे हमारीे बीच हुई बातचीत काफी दिलचस्प लगी. यह देखना वाकई में गजब है कि एक अभिनेता इतने जानकार हैं, जिनकी एआई सहित इसके लिए आवश्यक तकनीकि में उत्सुकता है और ऐसा इसलिए क्योंकि ये इसी दुनिया में जीते हैं. वह काफी अलग किस्म के थे. उनके सही शब्दों का ज्ञान था और वह सही सवाल पूछते थे."

Share Now

\