Sushant Singh Rajput: रिया चक्रवर्ती से सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने किया सवाल, कहा- पैसे नहीं तो देश का सबसे महंगा वकील कैसे नियुक्त किया?
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में जहां सीबीआई जांच में जुटी हुई है वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने न्यूज चैनल को अपना इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने एक्टर की मौत और उससे जुड़े विवाद को लेकर अपना पक्ष रखा.
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में जहां सीबीआई (CBI) जांच में जुटी हुई है वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने न्यूज चैनल को अपना इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने एक्टर की मौत और उससे जुड़े विवाद को लेकर अपना पक्ष रखा. अपने इंटरव्यू के दौरान रिया ने अपने लोन और अपने खर्चों के बारे में जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी एक प्रॉपर्टी के लिए बैंक से उन्होंने 50 लाख का लोन लिया है. रिया ने कहा कि अब वो इस बात से भी परेशान हैं कि अब वो अपनी 17000 की ईएमआई कैसे भरेंगी क्योंकि उनकी जिंदगी तो बर्बाद हो गई है.
रिया के इस इंटरव्यू को देखने के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है. श्वेता ने ट्विटर पर रिया के इंटरव्यू के एक क्लिप को शेयर करते हुए पूछा, "तुम चिंतित हो कि तुम 17,000 की ईएमआई कैसे भरोगी, मुझे बताना कि तुम देश के सबसे महंगे वकील को पैसे कैसे दे पा रही है जिन्हें तुमने हायर किया है?"
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने जाने माने वकील सतीश मानेशिंदे को हायर किया हुआ है जो पालघर मॉब लिंचिंग केस में महाराष्ट्र सरकार के वकील भी हैं.
श्वेता इसी तरह से सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय है और सुशांत के मौत के बाद से ही उनके लिए न्याय की आवाज उठाती आ रही हैं. बीते दिनों सीबीआई की टीम ने रिया चक्रवर्ती से मुंबई में घंटों तक पूछताछ की.
इस केस में ड्रग्स एंगल की जांच के लिए अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी मामला दर्ज कर चुकी है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है. इसी के साथ प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में पैसे से जुड़ी गड़बड़ी का पता लगाने में लगातार जांच कर रही है.