सुशांत सिंह राजपूत को बेहद मिस कर रही हैं बहन श्वेता सिंह कीर्ति, फोटो शेयर करके कही दिल की बात
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन हुए पूरे 1 महीने बीत चुके हैं. लेकिन अब भी उन्हें खो देने का गम उनके परिवार वालों और लाखों चाहनेवालों को सता रहा है.
Sushant Singh Rajput One Month Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन हुए पूरे 1 महीने बीत चुके हैं. लेकिन अब भी उन्हें खो देने का गम उनके परिवार वालों और लाखों चाहनेवालों को सता रहा है. किसी ने भी इस बात की कल्पना नहीं की थी कि सुशांत इस तरह से सभी को छोड़कर चले जाएंगे. अब सुशांत को याद करते हुए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उनके प्रति अपने स्नेह को व्यक्त किया है.
श्वेता ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "तुम्हें गए एक महिना बीत गया है लेकिन तुम्हारी मौजूदगी अब भी मजबूती से एहसास होती है. लव यू भाई. उम्मीद है तुम इसी तरह से हमेशा खुश रहो." इसी एक साथ श्वेता ने सुशांत के साथ एक फोटो भी शेयर की है जिसमें ये दोनों स्माइल करते हुए नजर आए.
आपको बता दें कि बीते रोज सुशांत को याद करते हुए उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, दोस्त मुकेश छाबड़ा, एकता कपूर समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उन्हें याद किया था.
सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जांच में जुटी हुई है और इस केस में अब तक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है.