Sushant Singh Rajput Paragliding Video: सुशांत सिंह राजपूत हैरतंगेज स्टाइल में करते दिखे पैराग्लाइडिंग, अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए अब तकरीबन 3 महीने होने आए हैं. इस मामले में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच में जुटी हुई है. एक तरफ जहां ये केस पेचीदा होता जा रहा है वहीं उनके चाहनेवाले उनके लिए न्याय की आस लगाए बैठे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Paragliding Video: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए अब तकरीबन 3 महीने होने आए हैं. इस मामले में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच में जुटी हुई है. एक तरफ जहां ये केस पेचीदा होता जा रहा है वहीं उनके चाहनेवाले उनके लिए न्याय की आस लगाए बैठे हैं. सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी सोशल मीडिया पर लगातार सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए पोस्ट्स शेयर कर रही हैं.

आज अंकिता ने सोशल मीडिया पर सुशांत का एक वीडियो रीपोस्ट किया है जिसमें वो पैराग्लाइडिंग (Paragliding) करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को एक्टर आदित्य रेडिज (Aaditya Redij) ने कैप्चर किया था. इस वीडियो पहले एक्ट्रेस नताशा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुशांत की याद में लिखा, "काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे ,यां फिर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे. यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार, क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नयी दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे तुझे ऊंचा उड़ता देख कर. इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार.क्यूंकि जब तू यहाँ ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हस्ते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे. क्या हुआ जो ये हस्ता हुआ सपनो को यूं जीता हुआ यार मेरा फिर कभी ना हसेगा, ना रोयेगा फिर कभी ना जिएगा बस सोयेगा. उसकी इस नींद को सुकून दे या रब."

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत ने माना था क्लॉस्ट्रोफोबिया से जूझने की बात, वीडियो वायरल

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ की ऊंचाई से सुशांत पूरे जोश के साथ पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं और उनके उड़ान भरते ही अंकिता जोर से चीखती हैं. इस वीडियो अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रीपोस्ट किया और लिखा, "सुशांत तुम हमेशा हमारे और अपने फैंस द्वारा मिस किये जाओगे."

ये भी पढ़ें: Ganpati Visarjan 2020: अंकिता लोखंडे ने धूमधाम से दी गणपति बाप्पा को विदाई, देखें गणेश विसर्जन का Video

सुशांत को लेकर कहा जा रहा था कि वो क्लॉस्टेरोफोबिया से पीड़ित थे जिसके बाद उनके परिवार ने इन आरोपों को गलत बताया था. इन बातों को खारिज करते हुए अंकिता ने सुशांत का एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो जहाज उड़ाने की तैयारी करते नजर आ रहे थे.

Share Now

\