Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कई तरह की बातों को लेकर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई गई है जिनमें से कई बातों की सच्चाई से हम अपने पाठकों को अवगत भी करा चुके हैं. 'भाग मिल्खा भाग' एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को लेकर इंटरनेट पर ये खबरें वायरल (Viral) थी कि सुशांत की मौत के बाद उनके पूर्व बावर्ची केशव को फरहान अख्तर ने अपने यहां कम पर रखा है. इस बात को अब खुद फरहान ने गलत करार दिया है.
फरहान ने ट्वीट कर बताया कि उनके यहां केशव (Keshav) नाम का कोई भी व्यक्ति काम नहीं करती और सुशांत से उन्हें जोड़कर फैलाई जा रही खबरें झूठी हैं. फरहान ने ट्विटर पर लिखा, "रिकॉर्ड के लिए बताना चाहूंगा कि मेरे यहां कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसका नाम केशव है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि एक नकली न्यूज चैनल एक नए झूठ को फैला रहा है. कृपया इतना भोला बनना बंद करें. क्योंकि एक आदमी टीवी पर चीख रहा है इसका मतलब ये नहीं कि वो सच है.
For the record: I have no person named Keshav working at mine. Unsurprisingly, another lie by a fake news channel famous for peddling lies.
Please stop being so gullible. Just because a guy screams it out on TV doesn’t make it true. https://t.co/Fkex3iUHug
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 1, 2020
सुशांत की मौत के बाद खबरें वायरल थी कि उनके पेट डॉग फज की भी मौत हो चुकी है. हालांकि बाद में हमने इस खबर की सच्चाई आप तक पहुंचाई थी और बताया था कि वो सुरक्षित है और सुशांत के पिता केके सिंह की देखरेख में है.