Sushant Singh Rajput के पिता की हुई हार्ट सर्जरी, बेटी ने ट्वीट करके बताई ये अच्छी खबर
स्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहूंगी जिन्होंने मेरे पिता के लिए दुआ की. पापा का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा. वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. अपने दुआओं में उन्हें याद रखे ताकि वो जल्द ठीक हो सके.
ये साल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार के लिए जरा भी अच्छा नहीं रहा. अभिनेता के निधन के बाद परिवार पर मुश्किलों का तूफान टूट पड़ा हो. पूरा परिवार अभिनेता की चल रही जांच में न्याय की मांग कर रहा है और आश लगाए बैठा है. इस बीच उनकी मुश्किलें तब और बढ़ गई जब पिता केके सिंह को सीने में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. केके सिंह को फरीदाबाद के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हार्ट सर्जरी हुई. ऐसे में अब उनकी बेटी स्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके उनकी तबीयत के बारे में सभी को बताया है.
स्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहूंगी जिन्होंने मेरे पिता के लिए दुआ की. पापा का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा. वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. अपने दुआओं में उन्हें याद रखे ताकि वो जल्द ठीक हो सके.
आपको बता दे कि 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने फ़्लैट पर मृत पाए गए थे. पुलिस ने पहले इसे डिप्रेशन का मामला माना लेकिन परिवार के दबाव के बाद मामले की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही हैं.