Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती के 'ड्रग्स चैट' को लेकर उनके वकील ने पेश की ये सफाई

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हाल ही ड्रग्स को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के चैट का खुलासा हुआ है, जिसके बारे में कुछ रपटों में यह दावा किया गया है कि ये सही है. शनिवार शाम को उनके वकील ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे केवल जांच एजेंसी की कही बातों को ही सच मानेंगे.

रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में हाल ही ड्रग्स को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के चैट का खुलासा हुआ है, जिसके बारे में कुछ रपटों में यह दावा किया गया है कि ये सही है. शनिवार शाम को उनके वकील ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे केवल जांच एजेंसी की कही बातों को ही सच मानेंगे. इससे पहले कुछ अपुष्ट रपटों में इस बात का दावा किया गया कि कई दफा पूछताछ किए जाने के बाद रिया ने यह मान लिया है कि ड्रग्स से संबंधित चैट उनकी ही है.

जब आईएएनएस ने इन रपटों के पीछे छिपे सच का पता लगाने के लिए रिया के वकील सतीश मनेशिंदे (Satish Maneshinde)से संपर्क किया, तो उन्होंने मैसेज कर बताया, "इन सबके लिए वक्त नहीं है. हम वही सच मानेंगे जो सीबीआई, ईडी और एनसीबी आधिकारिक तौर पर लिखित में देंगे." सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति द्वारा अपने ट्विटर के पेज पर शुक्रवार रात को सार्वजनिक किए गए व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट में रिया, उसके भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा और सिद्धार्थ पिठानी 'डूबी' (गूगल के मुताबिक गांजे की बनी सिगरेट) और 'ब्लूबेरी कश' के बारे में बात करते दिख रहे हैं. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर की रिया चक्रवर्ती की कथित ‘ड्रग्स चैट’, अंकिता लोखंडे भी हुईं हैरान

श्वेता ने इस व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट को जिस ग्रुप में से साझा किया था, उसके सदस्यों में आयुष एसएसआर, आनंदी एसएसआर, सिद्धार्थ पिठानी एसएसआर, रिया सहित कई और भी थे. यह ग्रुप एनआईएफडब्ल्यू के नाम से है.
Share Now

\