Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉम्बे हाई कोर्ट 21 अगस्त को करेगी PIL की सुनवाई 

सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉम्बे हाई कोर्ट में दर्ज याचिका की सुनवाई 21 अगस्त को होगी. आज इस बात की जानकारी शेयर करते हुए एनआई ने ट्वीट करके बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में दर्ज पीआईएल की सुनवाई अब 21 अगस्त को होगी.

बॉम्बे हाईकोर्ट (Photo Credits: PTI)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉम्बे हाई कोर्ट में दर्ज याचिका की सुनवाई 21 अगस्त को होगी. आज इस बात की जानकारी शेयर करते हुए एएनआई ने ट्वीट करके बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सीबीआई जांच (CBI Probe) की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में दर्ज पीआईएल (PIL) की सुनवाई अब 21 अगस्त को होगी.

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही थी और तभी से ही देशभर में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी. इसके बाद सीबीआई जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में पीआईएल दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death: ED के सामने पेश हुईं रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के कामकाज और पैसों के संबंध में होगी पूछता

इधर बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है. सीबीआई ने भी इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आज इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय रिया चक्रवर्ती और सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी से आज पूछताछ कर रही है.

Share Now

\